साजिद अंसारी/सुजीत कुमार
मीरजापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गरौंडी के ग्राम प्रधान कुसुम सिंह पत्नी अशोक सिंह के निवास पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत ध्रुवी गैस एजेंसी ने एल पी जी गैस का बितरण मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने हाथो से 21 लाभार्थियों को दिया ।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मीरजापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गरौंडी के ग्राम प्रधान कुसुम सिंह पत्नी अशोक सिंह के निवास पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत ध्रुवी गैस एजेंसी ने एल पी जी गैस का बितरण मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने हाथो से 21 लाभार्थियों को दिया ! इस अवसर पर विधायक ने कहा की सरकार की मंशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आदमी तक विकास को पहुचना सरकार का लक्ष्य है वहा पर ग्राम प्रधान कुसुम सिंह पत्नि अशोक सिंह , विपिन सिंह ,नीरज सिंह और इस अवसर पर भाजपा के तमाम कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद थे जिसमे प्रमुख संजय श्रीवास्तव , अजय सिंह (खटखट ), अमित पाण्डेय, नीरज सिंह , रमेश बहेलिया अंजनी सिंह , और बहुत से कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे !