प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम कमला हरबंशपुर के निवासी कोहली पुत्र झोथू ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे पास मात्र गाटा संख्या 156 रखवा 366 एकड़ भूमि स्थित मौजा देवरा तहसील जमुनहा थाना मल्हीपुर श्रावस्ती में है जिस भूमि हड़पने के लिए विपक्षी शबान खान ने अपने नाम बैनामा करा लिया जिससे 420 का मुकदमा चल रहा है।
प्रार्थी के पिता के मरने के बाद प्रार्थी के नाम वराशत दर्ज हो गयी जिसे जमीन को अपने नाम कराके मामले की देख रेख के लिये किया था जो शमीम खां पुत्र फकीर खान निवासी शंकरपुर थाना नानपारा जनपद बहराइच के हक मे बिना पैसा लिए बैनामा कर दिया और यह शर्त हुआ कि जब मुकदमा निर्णय होगा तब उनको पैसा देंगे जो जिसे शमीम ने दिना़क 15/ 2/2019 को प्रार्थी को उक्त भूमि को शमीम ने बैनामा सरवर अली पुत्र मुख्तियार अली निवासी थाना नवाबगंज जिला बहराइच के हक मे कर दिया।
प्रार्थी ने जब पैसा मांगा तो जान माल की धमकी देते हुए घर से मार पीट कर भगा दिया और यह एलानिया किया कि यह दोबारा मेरे घर पैसा मांगने आओगे तो तुम्हें मैं जान से मार दूंगा प्रार्थी ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर प्रार्थी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है इस संबंध में थाना प्रभारी मल्हीपुर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।