संतोष यादव की रिपोर्ट
सुलतानपुर 08 जून, उ.प्र. विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति के सभापति दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों, राजस्व एवं कानून व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में समिति के सदस्य /विधान परिषद के सदस्य घनश्याम लोधी, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक इसौली अबरार अहमद तथा जिलाधिकारी विवेक, पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के सभापति दीपक सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुसार अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें तथा विभागीय योजनाओं एवं लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। सभापति ने जिले में संचालित विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन एवं बैठक की अच्छी तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, उन पर त्वरित कार्यवाही की जाय तथा कमियों में सुधार लाया जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त का जो कार्य कराया जाय, उसकी वीडियोग्राफी कराकर पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाय, जिससे कार्य के बारे में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होंने समीक्षा में पाया कि गतवर्ष जिले में 1234किमी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया गया था। इस वर्ष 105 किमी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग को लक्ष्य दिया गया है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने घरेलू उपयोग हेतु विद्युत का कनेक्शन लिया था, अब दुकान आदि का संचालन कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें कामर्शियल दर पर विद्युत बिल का भुगतान करना चाहिए। लेकिन जानकारी के अभाव में उनके द्वारा कामर्शियल विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया और विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर उन पर एफआईआर दर्ज करायी गयी। इस प्रकार की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाय यह उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग द्वारा पहले ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करे कि वे अपना विद्युत लोड कामर्शियल करा लें। इस सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी को कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।
सभापति ने समीक्षा में पाया कि विद्युत के खराब ट्रांसफार्मर समय से बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं कि खराब ट्रांसफार्मर बदलने हेतु उपभोक्ताओं से लाने व ले जाने हेतु पैसे लिए जाते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने समीक्षा में पाया कि ट्रांसफार्मरों को बदलने हेतु विद्युत विभाग द्वारा 07 वाहन लगाये गये हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से वाहनों की लागबुक चेक कराने तथा उपभोक्ताओं से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कराने के निर्देश दिए। सभापति ने हैण्डपम्पों की स्थापना एवं रिबोर की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि स्थापित किए गए नए हैण्डपम्पों एवं रिबोर किए गए हैण्डपम्पों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं तथा एनआईसी की वेबसाईट पर भी अपलोड कराया जाय, जिसमें यह विवरण हो कि हैण्डपम्प की स्थापना कब और कहां पर हुई और उसमें कितने मीटर पाइप का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बोरिंग का कार्य बरसात के पूर्व कराया जाय। उन्होंने जल निगम द्वारा निर्मित करायी गयी पेयजल की टंकियों का टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण हेतु कराने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। सभापति ने बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पकड़ी में अतिक्रमण हटवाने के बारे में की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी को जनपद स्तरीय टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।
सभापति श्री सिंह ने कहा कि जनपद के जिन ब्लाकों में एफसीआई के गोदाम नहीं है और गेहूँ के भण्डारण में कठिनाई आ रही है, शासन स्तर पर वार्ता कर गोदाम निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही करायी जाएगी। सभापति ने नगर पालिका परिषद को जिला चिकित्सालय से प्रतिदिन कूड़ा उठवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधीक्षक सम्बन्धित ठेकेदार से बायो मेडिकल वेस्ट (कचरा) प्रतिदिन हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी लम्भुआ को धोपाप घाट के लिए कार्य योजना तैयार कराकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कर- करेतर राजस्व संग्रह, एन्टी भू-माफिया, राजस्व वादों का निस्तारण, आईजीआरएस पोर्टल, जनपद की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं परिवार