सन्तोष कुमार शर्मा
बलिया : भारतीय वायु सेना के शहीद जवान स्वर्गीय नमो नारायण सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार की शाम निःशुल्क नेत्र परीक्षण, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच शिविर के साथ ही ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान शहीद के प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विधायक द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। शहीद के पिता विजय बहादुर सिंह ने क्षेत्र के भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों को मेडल व गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विधायक द्वारा शहीद के नाम पर एक रैन बसेरा बनाने का घोषणा की गयी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद, रमाकांत पांडे, विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, अनिल सिंह, मृत्युंजय तिवारीबबलू,बब्बू चौबे,नमोनारायण उपाध्याय,सागर सिंह राहुल, राधेश्याम गुप्ता ,बृजेश सिंह ,सर्वेश सिंह, चुन्नू सिंह, शैलेश सिंह, ट्विंकल सिंह, गोल्डन सिंह ,सुसेन सिंह, मनु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलहरी के प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह तथा संचालन भिखारी गिरी ने किया।