Varanasi Congress President

Varanasi Congress President ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट :

वाराणसी (रोहनिया) : राजातालाब तहसील पर मंगलवार को दोपहर में जिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी ने जनपद वाराणसी के जिलाध्यक्ष (Varanasi Congress President) की अगुवाई में तहसील राजातालाब पर उपस्थित होकर उप- जिलाधिकारी को किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 सूत्री मांग पत्र को तहसीलदार रविशंकर यादव के माध्यम से उपजिलाधिकारी राजातालाब को दिया। ज्ञापन में कांग्रेस के लोगों ने जो समस्याएं उठाई है उसमें छुट्टा जानवरों से फसलों की बर्बादी, कृषि लागत बढ़ने और कीटनाशक रसायनों तथा मजदूरों के महंगा होने सस्ते दर पर गन्ने को सरकार द्वारा क्रय किए जाने का मुद्दा उठाया है।

किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों की बर्बादी

इसके साथ ही किसानों की आत्महत्या फल सब्जियों के रखरखाव की उचित व्यवस्था ना होने किसानों की फसलों के तबाह होने का भी मुद्दा उठाया है।पार्टी के नेताओं का कहना था कि ग्राम स्तर पर फसलों को बचाने के लिए गौशाला का निर्माण आवश्यक है। इसी तरह डीजल बिजली कीटनाशक पर भी 50% सब्सिडी की मांग की गई।

इस दौरान जिलाअध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, नारायण दत्त तिवारी,श्याम सुंदर एडवोकेट, दिनेश यादव ,नंद सिंह कैलाश उपाध्याय ,अरुण कुमार सिंह, राज कुमार सोनकर, रेखा शर्मा, संतोष कुमार मौर्य, डॉ जितेंद्र सेठ ,संतोष कुमार मौर्य ,रितु पांडेय सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *