– *भव्य मॉक एक्सरसाइज में सामने दिखेगा, बाढ़ में कैसे करें खुद व दूसरों की सुरक्षा*
संतोष कुमार की रिपोर्ट
बलिया : भरौली क्षेत्र के गंगा नदी के उजियार घाट पर बाढ़ से बचाव सम्बन्धी भव्य ‘मॉक एक्सरसाइज’ यानि अभ्यास होगा। जिले में इस तरह का अभ्यास पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें इंडियन आर्मी, पीएसी की बाढ़ बटालियन, लोकल आपदा मित्र, नाविक, मल्लाह आदि भाग लेंगे। तकरीबन दो घण्टे का यह अभ्यास होगा। बाढ़ क्षेत्रों के लोगों के लिए बाढ़ व अन्य आपदा की स्थिति में बचाव की नई आधुनिक तकनीकें जानने का यह सुनहरा अवसर है। डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने आम जनता विशेषकर युवाओं से अपील की है कि उजियार घाट पर आकर इस अभ्यास को देखें और जीवन देने वाली नई-नई तकनीक को आत्मसात करें। इसको लेकर प्रशासन की ओर से पुरजोर तैयारी की गई है। जिलाधिकारी खुद अपने नेतृत्व में इसकी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह से आपदा से जुड़े विभाग जैसे बाढ़, राजस्व, जल निगम समेत अन्य विभाग अपने उपकरणों के साथ इस मॉक एक्सरसाइज में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। आपदा में राहत बचाव की जानकारी लेने का यह सुनहरा अवसर है।
*अपर मुख्य सचिव व राहत आयुक्त ने की तैयारी की समीक्षा*
उधर, इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव चंचल तिवारी व राहत आयुक्त संजय कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की। डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली।