झांसा देकर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

 

हरि प्रकाश यादव की रिपोर्ट

 

बस्ती एसपी दिलीप कुमार के आदेश पर अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसएसटी में शामिल

एसएचओ बिजेंद्र सिंह प्रभारी कोतवाली, उ.नि. जे. पी. दूबे चौकी हॉस्पिटल, एसएसटी प्रभारी विजय कुमार गौतम का. बुद्धेश कुमार, राघवेन्द्र दुबे, अजय सिंह, संजय यादव, रबिन्द्र सिंह की टीम द्वारा तीन अभियुक्तों  को दिनाँक 16/06/18 को प्लास्टिक काम्प्लेक्स से पहले पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार किया गया ।

 

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि  साहब हम सब लोग गिरोह बनाकर लोगो को जो हमारे झांसे में आ जाते है उन्हें हम पहले असली सोने की एक बिस्किट जो 50 ग्राम की होती है दिखाते है और उन्हें विश्वास  हो जाने पर उनसे सोने के वास्तविक कीमत से कम पैसा मांगते है ( जिससे वे हम लोगो के झांसे में आ जाते है  ) तथा पैसा लेकर के उन्हें डुप्लीकेट सोने की पानी चढ़ी बिस्किट दे देते है साथ ही हम लोग कभी कभी गड्डी बाजी भी कर लेते है आज भी हम लोग एक पार्टी को झांसा दे रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

अभियुक्तों ने पूछने पर अपना नाम पता निम्न बताया।

1- जितेंद्र सिंह पुत्र स्व. राजकुमार सिंह निवासी देवचंदपुर थाना राजे सुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर,

2-अनूप सिंह पुत्र स्व. शिवप्रसाद सिंह निवासी पटीठ थाना मनकापुर जनपद गोंडा

3-मो0 रईसुल जमा पुत्र स्व. अब्दुल अजीज निवासी कतवर शाहीपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।

 

अभियुक्तों के पास से सौ-सौ ग्राम के 9 सोने के नकली बिस्किट व 50 ग्राम के असली बिस्किट व दो बैग में नोट साइज की कटी हुई कागज की 40 गड्डी व एक एक्सयूवी 500 गाड़ी व 4 अदद मोबाइल बरामद हुआ।

 

 

उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 382/18 धारा 417,419,420 ipc पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *