जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र। ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गुरुवार को आज शाहगंज कस्बा में भारी पुलिस बल के साथ सीओ सीटी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
स्थानीय कस्बा में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेकानन्द तिवारी ने लोगों से अपील किया की निकट दिनों में ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल बनाएं रखें तथा शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों के जुमा व् अलविदा की नमाज़ में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न की जाये जिससे भाई चारा आपसी सौहार्द बिगड़ने पाये । उन्होंने लोगों से कहा कि माहौल खराब करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा वह चाहे कितना भी रसूक वाला ही क्यों ना हो। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष गंगाधर मौर्य, कस्बा चौकी इंचार्ज राधाकृष्ण यादव, का0 सुनील कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह समेत दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल रहे।