अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली- अलीनगर थाना क्षेत्र के संहति गाव के समीप ट्रैक्टर के धक्के से विनय कुमार पुत्र रामसूरत निसाद निवासी जोहरगंज सैदपुर गाजीपुर का गंभीर रूप से घायल हो गया।इसी बीच उधर से गुजर रहे सी0ओ0 सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय ने स्थानीय लोगो के सहयोग से अपनी गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल पहुँचाया । मौके पर ट्रेक्टर व पीड़ित की मोटरसाईकल चौकी प्रभारी ताराजीवन पुर को देकर आवश्यक करवाई के निर्देश दिए व साथ ही पीड़ित के फोन से घरवालो को सूचना दे दी गई है । त्रिपुरारी पांडेय ने मौके पर ही सीमित संसाधनों से फस्ट उपचार कर ब्लड रोक दिया तत्पश्चात जिला अस्पगाल ले गए।