पूर्व माध्यमिक विद्यालय को दिया गया मार्डन रुप,बच्चों को बांटी गयी पाठ्य सामाग्री

 

अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

 

मिर्ज़ापुर के जमालपुर जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी ने किया।

मुख्य अतिथि के पहुँचने पर स्कूल के बच्चों ने बैण्ड बाजे के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया।   सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने  मॉ सरस्वती के चित्र पर  पुष्प चढ़ाकर कायॅकम का शुभारंभ किया तत्पश्चात फीता काटकर उद्घाटन किया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। खण्ड शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया। लायन्स क्लब  मीरजापुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को 250 किताब,100 कापी,100 पेन्सिल, रबर, बैग   के साथ 100 किग्रा० अनाज मुख्य अतिथि आशीष तिवारी द्वारा बितरण किया गया। कुशाग्र गुप्ता द्वारा उक्त विद्यालय  में सहयोग कर बिद्यालय को बसनुमा बनाकर माडर्न रुप दिया गया। बिद्यालय में बच्चों की संख्या 175 है। पुलिस  अधीक्षक ने कहा  की लोगों को जागरुक  कर  आदर्श स्कूल बनवाकर  प्रेरित करें।  सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की आप लोग तो पक्के कमरे  मे पढ रहे है हम टीन सेड में पढकर इस  मुकाम  पर पहूँचे हैं। आप लोग इतना पढें की हर जगह आप को सम्मानित किया जाय। हर अन्तिम ब्यक्ति तक पहुँचने  के लिए सबका  सहयोग चाहिएऔर जो हमने किया वह सामने दिख रहा है। उन्होंने कहा क्षेत्र में जितने  भठ्ठे है वह स्कूल पर ध्यान  दें। वही बच्चो द्वारा प्रस्तुत  किये गये संगीत का खुब सराहना किया। अन्त में सभी को धन्यबाद दिया। संचालन रमेश श्रीवास्तव ने किया उक्त मौके  पर लायन्स  क्लब की अध्यक्षा संगीता  अग्रवाल,खन्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप  कुमार  मिश्रा,रबिप्रकाश त्रीपाठी,समाजसेवी  ज्ञान  सिंह,रमेश चन्द्र  श्रीवास्तव,संजय  यादव,बीभा पटेल,मनीषा पान्डेय आदि उपस्थित रहें।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *