रिंकू शर्मा की रिपोर्ट
उघैती (बदायूं) उघैती थाना क्षेत्र के गाँव कर्यामई में गाँव से लगभग 200 मीटर दूरी पर बसंतनगर रोड पर खेत में सो रहे युवक की चार बदमाशो ने उसकी बीबी की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। फिर पति को जमकर पीटा और बाद में धारदार चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद शुरुआत में पुलिस घटना को दबाने लग गई।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मोके से फरार हुए। मृतक कर्यामई गांव निवासी राधे यादव 30 वर्षीय पुत्र जसपाल बताया जा रहा है।
सुबह ग्रामीणों की आवगवनी होते ही पता लगा राधे यादव का शव मक्के के खेत के समीप पड़ा है। उसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे। इसके बाद लोगो ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उघैती थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना में संलिप्त बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक की चाकू गोदकर हत्या को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है। हालांकि कोई भी व्यक्ति इस बावत कुछ भी स्पष्ट बोलने से इनकार कर रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते-बिलखते मृतक राधे की पत्नी ने कहा कि राधे ही परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके किया करता था। वहीं मृतक की बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर राधे यादव की हत्या क्यों की गयी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसपीआरए डॉ सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना स्थल का मुआयना करने सीओ बिल्सी इरफ़ान नासिर खान, एसपीआरए डॉ सुरेंद्र प्रताप मौके पर पहुँचे। हालांकि पुलिस अभी तक हमलावारों का पता नहीं लगा पाई है।