राकेश मौर्या की रिपोर्ट
बौंडी(बहराइच)।सूबे की योगी सरकार जनता को भले त्वारित न्याय मिलने के लिए लगभग सभी विभागो को डिजिटलमय कर रही हो। लेकिन वहीं दूसरी ओर बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र की पुलिस सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।ज्ञात हो कि 11 जून की रात को बौडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत श्री जूठन सिंह कुशवाहा उ०मा० विद्यालय हाथी चक में लगभग 30 हजार रुपए के सामान व कुछ कागजात की चोरी हो गयी थी। पीड़ित प्रधानाचार्य सुरेश सिंह कुशवाहा ने जिसकी सूचना स्थानीय थाना बौंडी को आनलाइन एनसीआर दर्ज करायी थी ।इसके पश्चात पीड़ित ने लिखित तहरीर भी थाने में दी है। लेकिन अभी तक थाने से जवाब नहीं आया है पीड़ित ने बताया कि लगातार दो बार चोरी हो चुकी है।और दोनों बार थाने में तहरीर दी गयी थी। लेकिन अभी तक चोरो के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं। पीड़ित का मानना है कि चोरों पर उचित कार्रवाई न होने से चोरों का मनोबल बढ़ रहा है जिससे वह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे।