जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए,आपत्ति देने का अनुरोध किया

 

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

संतकबीरनगर। आगामी लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में 1416 मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने 19 जून 2018 तक आपत्ति देने का अनुरोध किया है। उन्होनें बताया है कि पूर्व में जिले में कुल 1403 मतदेय स्थल थे। सम्भाजन के बाद अब 13 मतदेय स्थल बढे़ है। कुल संख्या 1416 हो चुकी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित बैठक में उन्होनें पदाधिकारियों से समय से आपत्ति देने का अनुरोध किया। उन्होनें बताया है कि जिले केे सभी 1416 मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। भौतिक सत्यापन का उद्देश्य सभी मतदेय स्थल पर मूलभूत आवश्यकता यथा रैम्प, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, मतदेय स्थल की दूरी, रास्ता आदि सुनिश्चित कराना है। उन्होनें बताया है कि 312 मेंहदावल विधान सभा  में 389 तथा खलीलाबाद में 117 (कुल 506) मतदेय स्थल है। 313 विधान सभा खलीलाबाद में कुल 490 तथा 314 धनघटा विधान सभा (अनसूचित जाति) क्षेत्र में कुल 420 मतदेय स्थल है। इस बैठक में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद उमेश चन्द्र निगम, उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बाबूराम, तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *