सुजीत कुमार की रिपोर्ट
मीरजापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के अदलहाट शिवाला के पास मोटर साइकिल वाले एक 70 वर्षीय अज्ञात महिला को धक्का मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
खबर के मुताबिक पता चला की महिला हलुवाई के साथ लगन में 17 जून 2018 को पूड़ी बनाने आयी थी। और 18 जून 2018 को महिला को लघुशंका करने के लिए रोड पार कर रही थी तभी अहरौरा के तरफ से आ रही मोटर साइकिल ने महिला निवासी भुइली खास को 4:30 बजे भोर में धक्का मार दिया। जिससे महिला के सर में चोट लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,ग्रामीणो की मदद से महिला को हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहा उसकी मौत हो गयी।