वाराणसी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रदेश के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों से चयनित आपदा मित्रोंका प्रशिक्षण वाराणसी एनडीआरएफ में चल रहा है | इसी क्रम केदसवें बैच मेंजिला बलिया के 02 तथा गोरखपुर के 19 आपदा मित्रों का शुभारम्भ वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ में किया गया | बारह दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनडीआरएफ के सुप्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये आपदा मित्र जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहकर डिजास्टर मैनेजमेंट कम्युनिटी का निर्माण करेंगे, जनसामान्य को प्रशिक्षित करेंगे और साथ ही विभिन्न आपात स्थितियों से बचने के तरीकों के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे | आपदा मित्रों द्वारा बनायीं गयी डिजास्टर मैनेजमेंट कम्युनिटी किसी भी आपदा के आने पर त्वरित सचेत होकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट जाएगी |
पिछले वर्ष आई भीषण बाढ़ को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार ने यह निष्कर्ष निकाला कि ज़मीनी स्तर पर जनसामान्य का आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है जिससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है और इसी तर्ज़ पर आपदा मित्रों का गठन किया गया |
एनडीआरएफ द्वारा इन आपदा मित्रों को बाढ़ व अन्य आपदाओं से पहले, दौरान और उसके बाद किये जाने वाले उपायों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्हें वाटर रेस्क्यू तकनीक, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग एड्स जैसे ड्रम की नाव बनाना, तारपोलिनऔर घास बेड़ा, बैरल बेड़ा, बम्बू बेड़ा,केले के तने की नाव बनाना, खाली डिब्बों व खाली बोतलों को तैरने में सहायक बनाना , बाढ़ से पहले की तैयारी, विभिन्न शारीरिक चोटों में प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति को ले जाने हेतु तुरंत प्राप्त वस्तुओं से स्ट्रेचर तैयार करना, रस्सी का बचाव कार्य में उपयोग औरभूकंप या ध्वस्त ईमारत व अन्य आपदाओं में किये जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है | इसके अतिरिक्त इन्हें सांप या कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार और आपदा के उपरांत फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के प्राथमिक उपचार सम्बन्धी जानकारी भी दी जा रही है |