ऐरोली । नवी मुंबई के ऐरोली स्थित यादव नगर के एक प्रांगण में विशेष सभा का आयोजन किया गया । बतादें कि उत्तर प्रदेश में अब तक करीब ४० यादवों की हत्याएं हो चुकी है और यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसको लेकर यादव समाज में गहरा रोष देखा गया है । उक्त संदर्भ में राज्यपाल , मुख्यमंत्री व केन्द्र सरकार को यादव समाज ने आडे हाथों लेते हुये कानून व्यवस्था सुधारने के लिये ज्ञापन देकर मांग करेंगे । इस सभा में मुंबई महानगर व उपनगरों में यादव समाज द्वारा चल रही विभिन्न संस्थाओं में अखिल भारतीय यादव महासभा , यदुवंशी महासभा , वासुदेव फाउंडेशन , उत्तर यादव युवा संघ , विश्व यादव संघ , यादव युवा संघ , यादव समाज ट्रस्ट , पूर्वांचल विकास , परिवार , राधाकृष्ण फाउंडेशन आदि संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस सभा में सर्वसम्मति से २ जुलाई को मुंबई आजाद मैदान में धरना आंदोलन का निर्णय लिया गया । इस सभा को आयोजन करने में मुख्य भूमिका रामाशीष यादव , डी एन यादव , रामनारायण यादव , रामसमुझ यादव आदि लोगों के सहयोग से किया गया । इस सभा में राजेन्द्रबहादुर यादव , श्रीमती डा. ऊषा यादव , एड० किलाचंद यादव , मोतीलाल यादव , राजनाथ यादव , विजय यादव , संतोष यादव , भरत यादव , कृष्णकांत यादव , राज यादव , संजय यादव , बृजनाथ यादव , कपिल यादव , कृष्णकुमार यादव , राम यादव , रामेश्वर यादव , हरिश्चंद्र यादव , दिनेश यादव , जे डी यादव , लालमनी यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , राजेश यादव , झुल्लुर यादव , सुभाष यादव ( नासिक )राजदेव यादव पहलवान ( नासिक ) , बाबूलाल यादव ( नासिक ) , दिनेश यादव ( नासिक ), जगदीश यादव ( नासिक ), जितेन्द्र यादव , सुभाष गजराज यादव , सतीश यदुवंशी , सुनील यादव , कौशलेन्द्र यादव , सुरेन्द्र यादव , अभयराज यादव आदि लोग भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
