लोकपति सिंह की रिपोर्ट :
चंदौली : चकिया- इलिया मार्ग पर रफ्तार की मार थम नहीं रही। सोमवार के प्रातः सवा 6 बजे बरहुआ गांव स्थित लबे रोड पर बस्ती के समीप कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सीधे घर में जा घुसी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इलाज के उन्हें संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया।
इलिया की ओर से आ रही एक कार गांव के पास गुजर रही थी कि घुमंतू कुत्ता बीच सड़क पर आ गया। चालक ने उसे बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दी। बेकाबू कार फुटपाथ से गुजर रहे हसन (32) को धक्का मारते हुए घर की दीवार टक्कर गई। इसकी चपेट में आने से सुमन(35) व प्रीति (30) भी घायल हो गईं। दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई और चीख पुकार होने लगी।
जब तक ग्रामीण व परिजन एकत्रित होते, चालक कार लेकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी । दीवार से टक्कराने के साथ ही तेज आवाज से अनहोनी की आशंका से लोग परेशान हो उठे और रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। सड़क किनारे कराह रहे हसन को उठाकर चारपाई तो सुमन, प्रीति तीनों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। हसन के हाथ, पैर सहित शरीर में कई चोटें आईं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।