सपा कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

राजेश कुमार पाल/उमेश शर्मा की रिपोर्ट

बाज़ारशुक्ल – अमेठी समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनने पर सपा कार्यालय सपा कार्यालय जगदीशपुर में डा. अरसद अहमद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मासिक बैठक की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने किया और कहा कि जिला उपाध्यक्ष बनने से जिला कार्यकारिणी को विशेष सहयोग मिलेगा।

 

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ अरसद अहमद ने कहा कि जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी जुझारू व मेहनती हैं और संगठन में कार्य करने की क्षमता के साथ-साथ क्षेत्र में इन्हौने एक बड़ी पहचान हासिल की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पहचान संगठन से ही होती है। इसलिये संगठन को मजबूत करें ताकि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का परचम फहर सके। संगठन सर्वोपरि है और संगठन अनुशासन से ही चलता है। मासिक बैठक व स्वागत समारोह में विधान सभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जितना सम्मान अल्पसंख्यक समाज को दिया है आज तक उतना सम्मान किसी और दल ने नहीं दिया है।जिला उपाध्यक्ष डॉ अरसद अहमद ने स्वागत समारोह के आयोजकों को धन्यवाद दिया व पार्टी के सदस्य आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हनुमान बक्स पासी विधान सभा अध्यक्ष, तारिक रिजवान विधान सभा महा सचिप, राजभवन पाल ब्लॉक अध्यक्ष शुकुल बाजार राजकुमार यादव न्याय पंचायत अध्यक्ष शुकुल बाजार, कयूम खान विधान सभा कोषाध्यक्ष जगदीशपुर, हनुमान प्रसाद मिश्र, अजय कुमार शुक्ल शुकुल बाजार, राम केवल मौर्य प्रेमचन्द्र प्रधान आदेश शुक्ल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *