हेमंत मिश्र
मिर्ज़ापुर के पडरी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में जीत हार की बाजी लगाकर लगाकर जुआ खेलते समय तीन जुवाड़ियों को पड़री पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया |प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़री पुलिस के एस आई संतोष सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त में थे कि अचानक पड़री बाजार में हार जीत की बाज़ी लगाकर धड़ल्ले से जुआ खेलने वाले जुवाडियो के पास मौके से 5750 रुपये व ताश के 52 पत्तों को बरामद कर तीनों जुवाडियो को गिरफ्तार कर लिया गया |
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर के पड़री थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में जीत हार की बाजी लगाकर लगाकर जुआ खेलते समय तीन जुवाड़ियों को पड़री पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया |प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़री पुलिस के एस आई संतोष सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त में थे कि अचानक पड़री बाजार में हार जीत की बाज़ी लगाकर धड़ल्ले से जुआ खेलने वाले जुवाडियो के पास मौके से 5750 रुपये व ताश के 52 पत्तों को बरामद कर तीनों जुवाडियो को गिरफ्तार कर लिया गया |गिरफ्तार जुवाड़ी सलीम पुत्र मकबूल , सरफुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र कमालुद्दीन तथा शाहिद खान पुत्र नईम खान सभी ग्राम पड़री के मूल निवासी है |