शेरु दूबे की रिपोर्ट
भदोही आज सुबह में श्यामजी उपाध्याय निवासी बिरनोई(चेरापुर)ने पुलिस को सूचना दिया कि राजपूत ढाबा के पास खड़ी उसकी बाइक Up 66 Q 8619 splendor plus को किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है।पुलिस ने तत्परता से मौका मुआयना करते हुए आस पास के लोगो से पूछताछ करते हुए खोजबीन प्रारम्भ किया।
एक घंटे हलकान रहने के बाद अन्ततःपुलिस ने चोरी गई बाइक को थानीपुर निवासी धर्मराज प्रजापति के पास से बरामद किया। धर्मराज ने पुलिस को बताया कि वह सुबह में अपनी बाइक splendor plus नम्बर Up 63 k 1540 से राजपूत ढाबा के पास अपने रिश्तेदार से मिलने आया था।जल्दीबाजी में बगल में खड़ी दूसरी स्प्लेंडर प्लस लेकर चला गया था।चूंकि दोनों गाड़ियां एक समान थी,इसलिये धोखा हो गया। पुलिस द्वारा दोनों स्वामियों को बुलाकर उनकी गाड़ियों को हस्तगत कराया गया।