अनिल सिंह की रिपोर्ट
मड़िहान(मिर्जापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र में
गुरुवार की शाम घर के सामने खेल रहा दो वर्षीय मासूम सांप को हाथ मे पकड़ लिया।छूते ही सांप अबोध के हांथ में डस लिया।रोने की आवाज सुनकर परिजन पहुँचे तो सांप दिवाल में घुस गया। थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी कैलाश अपने दो वर्षीय पुत्र अनीष को बैठाकर दिवाल की मिट्टी साफ करने में लगा था।दिवाल के अन्दर से निकले सांप को पकड़ते समय हाथ मे काट लिया।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर के स्थानीय थाना क्षेत्र में
गुरुवार की शाम घर के सामने खेल रहा दो वर्षीय मासूम सांप को हाथ मे पकड़ लिया।छूते ही सांप अबोध के हांथ में डस लिया।रोने की आवाज सुनकर परिजन पहुँचे तो सांप दिवाल में घुस गया। थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी कैलाश अपने दो वर्षीय पुत्र अनीष को बैठाकर दिवाल की मिट्टी साफ करने में लगा था।दिवाल के अन्दर से निकले सांप को पकड़ते समय हाथ मे काट लिया।जानकारी होने पर परिजन झाड़फूंक कराने लगे।बच्चे की हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले आये।किन्तु इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी।मौत की जानकारी होते ही माँ शव से लिपटकर रोने लगी।