राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर अलीनगर के युवक की मार्ग दुर्घटना से मौत की सूचना पर घर में मचा कोहराम मच गया ।महुली थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर निवासी एवं महुली थाने के चौकीदार हरिलाल दुसाध पुत्र स्वर्गीय सीताराम उम्र लगभग 35 वर्ष की गुरुवार को दोपहर बाद नोएडा जाते समय रास्ते में कन्नौज के निकट मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। उसके मौत की खबर सुनते हैं घर में कोहराम मच गया। हरिलाल की मौत से पूरे गांव के लोग मर्माहत हैं। इस हादसे में उस का भांजा एवं एक अन्य ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हैं। जिनका लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है ।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर निवासी हरिलाल दुसाध पुत्र स्वर्गीय सीताराम दुसाध उम्र 35 वर्ष महुली थाने का चौकीदार था। चौकीदारी के साथ-साथ समय मिलने पर वह राजगीर के रुप में भी क्षेत्र में काम करके पत्नी और बच्चों का पेट पालता था। बताया जाता है कि उसका 32 वर्षीय भांजा महेंद्र प्रताप पुत्र कपिल देव निवासी मथुरापुर थाना महुली नोएडा में कहीं नौकरी करता था । नोएडा में ही नौकरी दिलाने के लिए वह अपने मामा को राजी कर लिया। इसी सिलसिले में हरिलाल अपने भांजे महेंद्र प्रताप व एक अन्य ग्रामीण सुधीर सिंह पुत्र शत्रुजीत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी अलीनगर के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से नोएडा के लिए गुरुवार को तीन बजे भोर में निकला था। उसका भांजा महेंद्र प्रताप कार चला रहा था । नोएडा जाते समय रास्ते में कन्नौज के निकट दतिया गांव के पास पहुंचते ही चालक की नजर चूक गई और सामने सड़क के किनारे खड़े डंपर में पलक झपकते ही कार घुस गई। मौके पर ही हरिलाल दुसाध की मौत हो गई तथा महेंद्र प्रताप व सुधीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ भेजा गया। इधर हरीलाल की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया । उसकी पत्नी गुलाबी देवी बेहोश हो गई और मासूम बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे। चीख पुकार सुनकर मौके पर जूटे ग्रामीणों ने परिवार को समझाया-बुझाया ।
इंसर्ट
कन्नौज खींच ले गई हरिलाल की मौत
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर निवासी चौकीदार हरिलाल को उसकी मौत कन्नौज खींच ले गई। हालांकि हरिलाल जाने की तैयारी में नहीं था लेकिन उसके भांजे महेंद्र प्रताप द्वारा नोएडा में किसी कंपनी में काम दिलाने की बात की जिस पर हरिलाल राजी हो गया और कार से अपने भांजे के साथ नोएडा के लिए रवाना हो गया ।
इंसर्ट
पत्नी गुलाबी देवी बार बार हो रही बेहोश
जब से कन्नौज में हरिलाल की मार्ग दुर्घटना में मौत की खबर घर पहुंची है तभी से हरीलाल की पत्नी गुलाबी देवी बार बार बेहोश हो जा रही हैं। परिजन एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा पानी के छींटे मार कर उसे होश में लाया जा रहा है लेकिन उसका ज्यादा असर नही दिख रहा था।
इंसर्ट
मासूमों के सिर से छिन गया पिता का साया
अलीनगर निवासी चौकीदार हरिलाल के कन्नौज के निकट कार दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद से उसके मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उसका 15 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार, 8 वर्षीय पुत्री सावित्री, 5 वर्षीय शिवानी तथा 2 वर्षीय मासूम निधि का रो रो कर बुरा हाल है । मासूम बच्चे अपने पिता की तलाश में दहाड़े मार कर रो रहे हैं और ग्रामीणों चुप कराने में जुटे हुए है।
इंसर्ट
गया था कमाने आई मौत की खबर
अलीनगर निवासी हरिलाल दुसाध परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नोएडा में नौकरी करने जा रहा था अभी वह नोएडा पहुंचा ही नहीं था कि रास्ते से ही उसकी मौत की खबर आ गई ।इस खबर से न सिर्फ परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा बल्कि गांव वाले भी हरीलाल की मौत से मर्माहत है।
इंसर्ट
खेलने की उम्र में मिला जिम्मेदारी का बोझ
हरिलाल के सबसे बड़े पुत्र सुरेंद्र कुमार को पढ़ने व खेलने के उम्र में ही अचानक ऐसी स्थिति बन गई कि परिवार को पालने का बोझ से उठाना पड़ गया । खेलने पढ़ने के उम्र में पूरे परिवार की जीविका चलाने की जिम्मेदारी का बोझ सुरेंद्र के सिर पर है।
इंसर्ट
चौकीदार की मौत की पुलिस विभाग ने नहीं ली सुधि
थाने में रहकर चौकीदारी का कार्य बखूबी निभाने वाले हरिलाल दुसाध की मार्ग दुर्घटना में कन्नौज में हुई मौत की सूचना मिलने के बावजूद भी थाने के लोगो ने कोई सुधि नही ली। कोई पुलिसकर्मी मौके पर उसके घर परिजनों को ढांढस बधाने नहीं पहुंचा ।