सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
संभल जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के कस्बा बस स्टैंड धनारी पर स्थित मस्जिद में रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गयी । नमाज से पहले इस्लाम धर्म के बारे में बोलते हुये मस्जिद के इमाम ने बताया कि आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ दीन दुखियों पर दया करना इस्लाम की प्राथमिकता है । वही मस्जिद के प्रांगण में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गयी । जिसमें कस्बा बस स्टैंड धनारी व आसपास के गांव के रोजेदारों ने नमाज पढ कर वतन के अमन चैन के लिये दुआ मांगी ।