जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र सिंगरौली क्षेत्र में लगातार हो रहे प्रदूषण व प्राकृति से के साथ हो रहे खिलवाड़ के कारण देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र के तौर पर गिने जाने वाला क्षेत्र होते जा रहा है। देश में तीसरे नंबर पर प्रदूषण में यह क्षेत्र पहुंच चूका है।
सिंगरौली परिक्षेत्र के कोल साइड पर प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सैय्यदराजा के विधायक सुशील सिंह ने आज गोंदवाली सिंगरौली शाइडिंग मैदान में वृक्षारोपण कर हरा भरा बनाने का संकल्प लिया । कहा कि जीव्न में हर ब्यक्ति को पौधा लगाना आबश्यक है ।
गोंदवाली सिंगरौली कोल साइडिंग पर अडानी ग्रुप के अधिकारी ने कहा वृक्ष लगाकर प्रदूषण से राहत मिल सकती है ।
वही सैय्यदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने अपने साइडिंग पर चारों तरफ नीम का पेड़ ,फलदार पेड़ लगाने का लोगों से आग्रह किया इस अवसर पर अडानी ग्रुप के राहुल चंद्रा ,मनोज लाला,शोभया, विश्वास ,
के अलावे महाकाल रिशोरश प्राइवेट लिमिटेड के अशोक सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, अजीत तिवारी ,बबलू सिंह, नंदकिशोर इडारे, सजल सिंह ब्लाक प्रमुख बक्सा जौनपुर, अजय सिंह, के अलावे महाकाल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।