जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव ब्यूरो।भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना ग्राम स्वराज अभियान में सांसद व विधायक न पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है जिससे ग्राम प्रधान द्वारा की गयी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी।
विकास खंड मियांगंज क्षेत्र में ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत परेंदा में पूर्व घोषित चौपाल कार्यक्रम आयोजित होना था जिसके लिए ग्राम प्रधान रीना सिंह ने कुर्सी डलवा कर ग्रामीणों को चौपाल में आने के लिए अनुरोध किया गया उसके बाद भी ग्रामीणों ने कहा कि चौपाल से ग्रामीणों का कोई भी भला नहीं होने वाला है गांव में बनी सहकारी समिति भवन क्षतिग्रस्त हो गया है ए एन एम सेंटर की वर्षों से बंद पड़ा है तालाब पोखर सूख गए हैं जबकि सरकारी ट्यूबवेल लगा हुआ लेकिन वह चलता नहीं है गांव में पानी की समस्या है गांव में ओवर हेड टैंक भी बना है लेकिन पानी की सप्लाई नहीं होती है सांसद साक्षी महाराज आज तक पांच मिनट के लिए गांव में नहीं आये हैं और सफीपुर विधायक भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे समस्याओं को प्रधान पति संजय सिंह भदौरिया ने अधिकारियों से समस्या का समाधान करने के लिए गुहार लगाई लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया फिर चौपाल का मतलब क्या है ग्रामीणों में संजय यादव,रजोल,पुष्पेंद्र,हरिप्रसाद,अनिल यादव,मोहित सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि जब किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया फिर चौपाल लगाने से क्या फायदा सांसद जी चुनाव जीतने के बाद आज तक पांच मिनट के लिए भी गांव नहीं पहुंचे जिससे खिन्न नजर आ रहे हैं
प्रतिनिधि प्रधान संजय सिंह भदौरिया ने बताया कि चौपाल कार्यक्रम में पुत्ती लाल गौतम, ब्रजेश कुमार व पवन को आना था वह आये भी लेकिन ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के न आने से नाराज होकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया जिससे कार्यक्रम नहीं हो पाया।