राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर मगहर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए नगर तथा आस-पास क्षेत्र के युवाओं व युवतियों को बाहर दूर जाने की जरूरत नहीं है।अब बीएड और।। डीएलएड(बीटीसी)की शिक्षा सन्त कबीर विद्यापीठ महाविद्यालय मगहर में उपलब्ध है।उक्त बातें महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार मिश्रा ने विद्यालय पर शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय वर्ष 2007 में स्थापित हुआ।जिसके शुरुआती दौर में बीए,बीएससी पाठ्यक्रम संचालित किया गया।कसबा मगहर व आस-पास क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बाहर जाना पड़ता था।इस समस्या के निदान हेतु वे निरंतर प्रयास करते रहे।जिसके परिणाम स्वरूप बीएड की शिक्षा के लिए पिछले सत्र में मात्र 50सीटों के लिये कक्षा संचालन की अनुमति प्राप्त हुई थी।उन्होंने आगे बताया कि इस बर्ष सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ने बीएड की और 50सीटों को बढ़ा कर बर्तमान सत्र में100सीट निर्धारित कर दिया है।इसके साथ ही संतकबीर विद्यापीठ महाविद्यालय को डीएलएड(बीटीसी) शिक्षा के लिए100 सीटों की मान्यता प्राप्त हो गई है।जो इस सत्र से कक्षाएं सुचारू रूप से चलने लगेंगी।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बीएड और डीएलएड(बीटीसी)की शिक्षा की सुविधा हो जाने से अब शिक्षा ग्रहण करने वालों को बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।नगर तथा आस-पास के छात्रों के अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा और आसानी से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर प्रचार्य डाक्टर राजेन्द्र शुक्ल,रत्नेश मिश्रा,दीपक मिश्रा,शिवनरायन बर्मा,आलोक पाठक,श्रीराम आदि लोग मौजूद रहे।