संजय सिंह की रिपोर्ट
मीरजापुर राजगढ़ बाजार मे आज कंपोस्ट खाद दुकान का मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि हमारी सरकार है इस समय जैविक खाद के ऊपर ज्यादा जोर दे रही है किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जांच करें जिससे मालूम चलेगा कि उनकी खेत की मिट्टी कैसी है विधायक ने कहा कि किसानों को समय से कृषि यंत्र खाद बीज पानी मिलना शुरू हो जाएगा साउथ कैंपस बरकछा के कृषि वैज्ञानिक आर एस त्रिपाठी । योगेंद्र सिंह एनटिडी सुपरस्टार कंपोस्ट खाद के निर्माता ने कहा कि किसान अपने खेतों में कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें जिससे उसमें लगने वाले कीड़े मकोड़े खत्म हो जाएंगे और पैदावार बढ़ जाएगी एक बोरी डीएपी 1250रु की आती है। लेकिन कंपोस्ट खाद मात्र ₹650 प्रति 50 किलोग्राम की बोरी आती है इस समय खेतों की मिट्टी खराब हो रही है सरकारी को बचाने के लिए कंपोस्ट खाद की ओर बढ़ रही है साउथ कैंपस बरकछा के कृषि वैज्ञानिक आर एस त्रिपाठी ने कहा कि हर तरफ जैविक खेती की तरफ सरकार बन रही है और बहुत 5050 कर रही है जैविक खेती से लिखती उपजाऊ हो जाएगी और इसमें एहसान कंपोस्ट खाद अपने खेतों में डालें जिससे खेत में कीड़े मकोड़े खत्म हो जाएंगे खेतों में 16 तत्व पाए जाते हैं जो धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं इनको बचाने की जरूरत है मैं युरिस नाम का कीड़ा खत्म हो जाएगा कंपोस्ट खाद डालने से। अगर खेतों में सिर्फ किसानों कंपोस्ट खाद डाल देते उनके खेतों में जाकर इसकी महक से खेतों में नहीं जाएगी और कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह अखिलेश सिंह डॉ सियाराम सिंह समरजीत सिंह वर्मा गुड्डू सिंह अंजनी सिंह श्याम बिहारी सिंह सूर्यमणि सिंह सैकड़ों लोग रहे।