अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चंदौली । चंदौली योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन व निजी संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में एंपायर मेंट सोसाइटी के वृद्धा आश्रम के सदस्यों द्वारा 21 जून को चतुर्थ योग दिवस मनाने के लिए लोगों को रैली निकालकर जागरुक किया । रैली का नारा था, घर-घर योग कराएंगे ,रोग दूर भगाएंगे ।भारत को विश्व में योग गुरु हम बनाएंगे।
मुगलसराय योग दिवस सफल बनाने के लिए एम्पावर मेन्ट सोसाइटी वृद्धा आश्रम के सदस्यों द्वारा 21जून को योगा दिवस के उपलक्ष्य में गांव गांव जन जागरूकता अभियान रैली निकल कर योगा के बारे में जानकरी दिया गया।
जिसमे बृद्धजनो ने भाग लिया रैली लालबहादुर शास्त्री बृद्ध आश्रम से अमोकपुर , सेटरलकॉलोनी लोकोकोलोनी ,तारन पुर अदिगव होते हुए पुनः लालबहादुर शास्त्री वृद्धाआश्रम में समाप्त हुआ ।संस्था के सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह ने संस्था में योगासन , नेचुरोपैथी , फीजियोथैरेपी के बारे में बृद्धि और नौजवानों को बताया। और उन्होंने कहा कि यदि नित्य योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए तो 90 % लोग उस रोग मुक्त होकर स्वस्थ जीवन यापन करें .।इस भाग भाग दौड़ की जिंदगी में योग मनुष्य की सबसे बड़ी जरूरत है ।इस योग दिवस के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागृत कर निरोगी रखने का कार्य किया जा रहा है इसलिए सभी जनता से गुजारिश है कि कल से योग करने का निश्चय करें और प्रतिदिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए 5 मिनट योग के लिए भी दे ।
ताकि इस महापर्व को विश्व में ख्याति मिल सके, और अधिक से अधिक लोग योग के प्रति आकर्षित हो सके।