सर्वेश यादव की रिपोर्ट
वाराणसी हरहुआ विकास खंड हरहुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत तेवर का मंगलवार को एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह द्वारा भ्रमण किया गया और ओडीएफ में बने शौचालयों की प्रगति का अवलोकन किया गया।ग्राम तेवर में कुल 461 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 266 शौचालयों की फोटो अपलोड करायी गयी है जो लक्ष्य का मात्र 58 प्रतिशत है।आज भ्रमण के समय यूजर/फोटोग्राफर तेज बहादुर द्वारा 24 फोटो खींची गयी।भ्रमण में लगभग 20 शौचालय पूर्णता के निकट पाये गये। मौके पर उपस्थित सेक्रेटरी अनिल श्रीवास्तव, रोजगार सेवक संजय कुमार तथा यूजर तेज बहादुर को एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत फोटो अपलोड कराने का निर्देश दिया गया।
कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक और गुणवत्ता सुनिश्चित किए बगैर यदि भुगतान किया गया तो धनराशि की वसूली संबंधित कर्मचारी से की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह द्वारा बताया गया कि विकास खंड के कुल एम आई एस 25221 के सापेक्ष अभी तक 19004 शौचालयों की फोटो अपलोड हुई है जो लक्ष्य का मात्र 75.35 प्रतिशत है। सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गये हैं कि अधिकतम एक सप्ताह के अंदर एमआईएस के सापेक्ष शत प्रतिशत शौचालयों की फोटो अपलोड कराना सुनिश्चित करें ताकि 30 जून के पूर्व ब्लाक हरहुआ को ओडीएफ घोषित कराया जा सके।