जितेन्द्र गौङ की कलम से
उन्नाव।लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही पुलिया निर्माण में मानकों को दर किनार रखते हुए पीली ईंट व मौरंग की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे इसकी गुणवत्ता पर ग्रामीण व राहगीरों द्वारा सवाल खड़े हो रहे हैं।संबंधित विभाग व सफेद पोश तथा ठेकेदारों की मिलीभगत से जमकर बंदर-बांट चल रहा है।
उन्नाव हरदोई मार्ग पर पूर्व में बनी सकरी पुलिया दुर्घटनाओं का सबब बन रही थी जिन्हें विभाग तोड़वा कर नये सिरे से पुलियों का निर्माण कार्य करवा रहा है जिसमें चकलवंशी चौराहे के निकट बन रही पुलिया निर्माण कार्य में नीवं से लेकर डी पी सी लेबल तक पीली ईंटों का प्रयोग करने के साथ ही चिनाई में मौरंग की जगह डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि प्रतिदिन औसतन इस मार्ग पर हजारों की संख्या में छोटे बङे वाहनों का आवागमन होता है ऐसा नहीं है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है प्रतिदिन अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है सब कुछ देखने के बाद भी जिम्मेदार नजरें घुमा कर निकल जाते हैं जब कमीशन हो जेब में तो निर्माण नहीं दिखाई पङेगा ग्रामीणों में अनिल,मन मोहन,लवकुश,सचिन,मुन्ना,आलोक,मोहित सहित सैकडों लोगों का कहना है कि जिस हिसाब से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही होती है उसके अनुरूप मटैरियल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।संबंधित अधिकारी व सफेद पोश नेता तथा ठेकेदारों द्वारा भष्टाचार किया जा रहा है।