सुपौल : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के जनपद सुपौल के प्रखंड प्रतापगंज के गोविंदपुर गाँव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में शामिल हुए ग्रामवासियों ने नम आँखों से जांबाज़ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में गांव के सभी गणमान्य लोग, युवा व जनपद सुपौल की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल रही।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है देश भर में लागातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में जनपद सुपौल के प्रखंड प्रतापगंज के गोविंदपुर गाँव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी गणमान्य लोग, युवा व जनपद सुपौल की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर नम आँखों से जांबाज़ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए लोगों ने एक स्वर में पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, व इसके लिए पाकिस्तान को पूरी तरह से जिम्मेवार ठहराते हुए सरकार से आतंक के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की। लोगों ने कहा कि इस हमले को दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शना नहीं चाहिए। बता दें कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।