पूर्वी दिल्ली के पोश इलाके “कृष्णा अपार्टमेंट” मे पत्रकार के घर चोरी theft-of-the-house-of-journalist-in-krishna-apartment
क्राइम डेस्क-हिनुस्तान हेडलाइंस
नई दिल्ली-बीती रात कृष्णा अपार्टमेंट वेस्ट गोरख पार्क , शाहदरा , के एक घर में चोरों ने निहायत शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को रात के समय दिया अंजाम !
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर खिड़की तोड़कर घर में आए, और घर से कीमती सामान गहने और कैश चुरा कर फरार हो गए, ! तकरीबन 4 लाख रुपए के गहने और 10 हजार रुपए कैश चुरा के ले गए ।
गौरतलब है कि जिस समय चोरों ने इस सनसनीखेज वारदात को रात में अंजाम दिया उस समय पीडित पत्रकार का परिवार होम टाऊन गया था ! और पत्रकार अपनी बहन के यहाँ था !
तब मौका पा कर चोरों ने निहायत शातिराना ढंग से पडोस के सभी लोगों के घर के बाहर से कुंडी बंद कर दी जिससे कि वह बाहर ना आ पाए, चोरों ने बहुत माहिर अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया, !
चोर खिड़की के रास्ते घर के अंदर आए और चोरी करके सामान भी खिड़की के रास्ते ले चलते बने सुबह पडोसीयों ने पीडित पत्रकार को इस वारदात की सूचना दी तब कहीं इस मामले का पता चला ! इलाके में चोरी की वारदात ,पुलिस की लापरवाही की वजह से बार बार होती रहती है ।