वागीश कुमार की रिपोर्ट :
सुलतानपुर : भदैंया में प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन ढह जाने का मामला सामने आया है। गनीमत ये रही कि उस दिन विद्यालय में अवकाश था। जिससे बड़ी अनहोनी टल गयी। प्रधानाध्यापक का कहना हैं, कि यह भवन सन् 1967 में बनवाया गया था । प्रधानाध्यापक ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस भवन के ज़र्ज़र होने की जानकारी विभाग को दिया गया । व्यक्तिगत और लिखित पत्र के माध्यम से दी गयी थी लेकिन विभाग ने इसके प्रति कोई रूचि नहीं दिखा।