बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ने जिला समुदाय केन्द्र में मरीजों के बीच वितरित किये गए फल

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के 63वे महापरिनिर्वाण दिवस 06 दिसम्बर 2018 के उपलक्ष्य में बहुजन समाज (एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/ माइनारिटी /के संयुक्त नेतृत्व में नगर के विभिन्न मार्गो पर पंचशील धम्म यात्रा एवं जिला अस्पताल में फल वितरण का आयोजन किया गया। पंचशील धम्म यात्रा सुसज्जित धम्म वाहन एवं पंचशील के गीतों के साथ रेलवे स्टेशन से त्रिशरण व पंचशील के साथ प्रारम्भ हुई जिसका उद्घाटन डा0 दिनेश गौतम ने किया।

इसके बाद यह यात्रा पंचरास्ता दरियापुर स्थित अम्बेडकर पार्क एवं बौद्ध विहार , दरियापुर चौराहा, बौद्ध विहार शास्त्रीनगर, खैराबाद शाहगंज, चौक सब्जी मण्डी, जिला चिकित्सालय, गन्दानाला रोड डाकखाना चौराहा होते हुये तिकोनिया पार्क स्थित बाबा साहब डा0 बी0 आर0 अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर शान्तिपूर्वक समाप्त हुई। यात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जलपान एवं नमकीन चाय का प्रबन्ध करके वितरण किया ।

तिकोनिया पार्क में डा0 अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति खैराबाद के अध्यक्ष श्री गुरूदीन बौद्ध की तरफ से जलपान की व्यवस्था की गयी। इसके बाद सभी लोग जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में फल वितरण के लिए डा0 दिनेश गौतम बालरोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में आये जहां पर डा. बी0बी0 सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अपने कर कमलों से जिला अस्पताल के मरीजों को फल देकर फल वितरण का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त जिला अस्पताल के सभी मरीजों को फल का वितरण किया गया। इस यात्रा को सफल बनाने में जिले के अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया इस यात्रा में ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में अपने अपने वाहनों के साथ लोग आये।

इस यात्रा को सफल बनाने में अनेक बुद्धिजीवियों ने सहयोग प्रदान किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व सुरेश बौद्ध, डा0 राजकरन, रमेश चन्द्र, डा0 दिनेश गौतम, अनीता गौतम, ज्ञानवती बौद्ध, मनोज कुमार, गुरूदीन बौद्ध, सुरेश कुमार मौर्य, श्यामलाल निषाद, डा0 राजेश गौतम, डा0 सुभाष गौतम, श्याम बहादुर बौद्ध दयाराम बौद्ध, शिवनाथ बौद्ध अजय गौतम, उदयराज गौतम अशोक आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *