अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली/वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद पुलिस चौकी के अंतर्गत अवधूत बाबा भगवान राम के आश्रम के निकट पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैली । मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी। जानकारी के अनुसार अवधूत भगवान राम आश्रम के समीप लगभग 40 वर्षीय युवक का शव बबूल के पेड़ से लटकता हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी ,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर उसकी शिनाख्त करानी चाहिए ,लेकिन मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
वहीं लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं यह हत्या कर के पेड़ पर यहा लाकर लटका तो नहीं दिया गया हैं ।