वाराणसी 11 एन.डी.आर.एफ ने वाराणसी के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं जैसे श्रीमती रत्नादेवी समाज सेवी संस्था, सेंट्रल बार एसोसिएशन, उत्कर्ष बैंक आदि के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम, वाराणसी स्थित कैंपस में आयोजित किया | इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स के साथ-साथ उपरोक्त संस्थाओं के सदस्यों ने मिलकर कुल 55 पौधे लगाये |
हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के सर्वे के अनुसार वाराणसी विश्व के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है | ऐसी स्थिति में प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्तव्य बन जाता है कि भारतीय संस्कृति की धरोहर काशी नगरी को स्वच्छ और हराभरा बनाया जाय | इस अवसर पर श्री कौशलेश राय, कमांडेंट 11 एन.डी.आर.एफ ने कहा कि “पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने मात्र से ही वाराणसी के प्रदूषण को कम किया जा सकता है अतः विश्व परियावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति यदि एक पेड़ भी लगाकर उसकी देखभाल करे तो निश्चय ही आने वाले समय में हम काशी नगरी को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त हमारा देश इस पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है जिसमें “प्लास्टिक को हराएँ” विषय के साथ हम सभी मिलकर संकल्प करते हैं की प्लास्टिक को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा नहीं बनने देंगे और इसका बहिष्कार करेंगे”
11 एन.डी.आर.एफ. ने प्लास्टिक को ना कहते हुए अपने कैंपस में प्लास्टिक को पूरी तरह से वर्जित कर दिया है और गौतम बुद्ध भवन में आने वाले लोगों को भी प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है |
दीपनारायण यादव ब्यूरो यू०पी०