राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : मोहनलालगंज बीआरसी कार्यालय पर सोमवार की दोपहर काम से गये शिक्षक की बाइक पलक छपकते ही चोरो ने उङा दी।बीआरसी कार्यालय से काम निपटकर शिक्षक बाहर निकलकर बाइक गायब देखी तो उसके होश उङ गये।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीङित शिक्षक ने मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है।
मोहनलालगंज के मुरलीनगर निवासी मधुसूदन त्रिवेदी ने बताया वो शिक्षक है ओर सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब अपनी हीरो स्पेलन्डर बाइक यूपी32जीडी7637 जरूरी काम से मोहनलालगंज बीआरसी कार्यालय पर गये थे।परिसर के गेट पर बाइक खङी कर अन्दर काम निपटाने चले गये काम निपटाकर बाहर लौटे तो बाइक गायब देखकर उनके होश उङ गये काफी खोजबीन के बाद बाइक का पता ना चलने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की माँग की।पुलिस ने जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही।