रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट
गाजीपुर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने डाक्टार को तमंचा सटाकर डिग्गी से एक लाख रुपया लेकर फरार हो गए, लूट की सूचना मिलते ही गाजीपुर का पुलिस महकमा सतर्क हो गया और अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी एसपी सोमेन वर्मा, सीओ भुड़कुडा़, एसओ दुल्लहपुर मौके पर पहुंच गये। जिन्होने छानबीन शुरु कर दिया। बताया जाता है कि दुल्लहपुर के भगीरथपुर गांव निवासी प्राइवेट चिकित्सक विजय बहादुर चौहान बुद्धवार की दोपहर दुल्लहपुर यूनियन बैंक से एक लाख रुपया निकालकर घर जा रहे थे। लेकिन पहले से ही घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने डाक्टर की बाइक रोककर कनपटी पर तमंचा सटा दिया और बाइक की डिग्गी में रखे रुपये को लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि चेक दूसरे का था डाक्टर को रुपया निकालने के लिए दिया था। इस मामले में एसओ दुल्लहपुर ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। छानबीन की जा रही है। फिलहाल गाजीपुर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करने में जुटी हुई है।