Syed Mushtaq Ali Trophy 2018, FINAL: राजस्थान को 41 रन से हरा दिल्ली बनी चैंपियन, देखिये मैच रिपोर्ट

सैयद मुश्ताक अली t-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया। जहां राजस्थान को 41 रन से हरा ददिल्ली की टीम टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। तो आइए जानते हैं कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले का पूरा हाल। दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए उन्मुक्त चंद ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगा 53 रन की पारी खेली। उन्मुक्त चंद के अलावा गौतम गंभीर ने 27 और ध्रुव शौर्ये ने 14 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत 13, मिलन कुमार ने 15 और नितीश राणा ने 7 रन बनाए। वही ललित यादव 6 और पवन नेगी 5 रन बना नॉट आउट रहे। इस तरह दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा राहुल चहर और खालिद अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। वही अभिमन्यु लाम्बा और अनिकेत चौधरी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई। ओपनर आदित्य गढ़वाल ने 36 गेंदों पर 8 चौके लगा 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आदित्य के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका। गौर करने वाली बात रही की महिपाल के 17 और सलमान खान के 10 रन बनाने के बाद राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। राजस्थान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अंकित लाम्बा 1, तजिंदर ढिल्लन 7, राजेश बिश्नोई 4, चेतन बिष्ट 0 , अभिमन्यु लाम्बा 0, राहुल चहर 2 और कप्तान अनिकेत चौधरी 9 रन बना आउट होते गए। वही खालिद अहमद 3 रन बना नॉट आउट रहे। इस तरह राजस्थान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हुई और ये फाइनल मुकाबला दिल्ली ने 41 रन से जीता। दिल्ली के लिए प्रदीप सांगवान, कुलवंत खेजरोलिया और पवन नेगी ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि सुबोध भाटी, नितीश राणा, ललित यादव और मिलिंद कुमार ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। 4 ओवरो में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट झटकने वाले दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान “मैन ऑफ द मैच” बने।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram, Gautam Gambhir,Pradeep Sangwan,Nitish Rana,Dhruv Shorey,Rishabh Pant,Aditya Garhwal,K Khaleel Ahmed,Mahipal Lomror,Rahul Chahar,Salman Khan,Tajinder Dhillon,cricket,Domestic cricket,Indian cricket,sports,news,Syed Mushtaq Ali Trophy Final,Delhi vs Rajasthan,Delhi,Rajasthan,2018,Mushtaq Ali Trophy Final,BCCI

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *