सैय्यद महमूद अशरफ ने बायसी में पश्चिम चौक पर NDA कार्यालय का किया उद्घाटनSyed Mahmud Ashraf inaugurated NDA office at West Chowk in Biosi
(बिहार)किशनगंज
सैय्यद महमूद अशरफ ने बायसी पश्चिम चौक पर NDA कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहार देखि गई। सैय्यद महमूद अशरफ किशनगंज से जेडीयू के लोकसभा उम्मीदवार है।
कार्यलय के उद्घाटन समारोह में विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी साहब,पूर्व विधायक सैयद रूकूनद्दीन साहब,जितेन्द्र यादव ,राजेश मेहता एवं NDA के पदाधिकारियगण मौजूद रहे।