स्वाट टीम ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़, पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी फैक्ट्री

उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

अमेठी : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे के निर्देशन में अवैध शराब के विक्रय एवं निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विनोद कुमार प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह तलाश वांछित अभियुक्त के कस्बा कामरौली में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि रोड न०-3 थाना कामरौली भाजपा के पूर्व मंत्री के पुत्र भाजपा संगठन जिला मंत्री राजेन्द्र पासी के गोदाम/मकान में अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा है जिसमे शराब बनाने के कच्चा माल,केमिकल व अन्य सामान मौजूद है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमरौली व प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर रमाकान्त प्रजापति को बुलाकर रोड न०-3 पर राजेन्द्र पासी के गोदाम/मकान पर दबिश देकर अवैध शराब बनाने में लिप्त अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 12:35 बजे दिन में पकड लिया गया। गिरफ़्तारी बब्लू पुत्र काली शंकर जयसवाल नि० कनदौरा थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली , सुनील गोस्वामी पुत्र रामनरेश नि० अमांवा चौराहा जनपद रायबरेली,विनय कुमार सिंह पुत्र राम नगीना नि० रामपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हाल पता c-102 उतेलवा औधौगिक क्षेत्र जगदीशपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी,अतीक उर्फ़ भोला पुत्र आरिफ नि० अमांवा मिल एरिया जनपद रायबरेली, शिवपूजन पुत्र जवाहर नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली, नान पासी पुत्र मैकूलाल नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली,विनोद पासी पुत्र छोटे लाल नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली,विजय पासी पुत्र रामखेलावन नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली,मनोज पासी नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली,महेश पासी पुत्र बाबूलाल नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली,सुरेन्द्र पासी पुत्र राम औतार नि० जाहिदगंज थाना महराजगंज जनपद रायबरेली, राजकुमार पुत्र बंशी पासी नि०शिवा का पुरवा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली,को गिरफ्तार किया तथा सुनील यादव पुत्र अज्ञात नि० आदर्शपुरम इंडस्ट्रियल एरिया थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली फरार होने में सफल रहा।

पुलिस द्वारा मौके से 41 ड्रम में 8200ली० केमिकल,200 ml के भरे हुए 5535 शीशियों में 1107 ली०अवैध शराब,200 ली० के 34 प्लास्टिक के खाली ड्रम,शराब को रंगीन बनाने के लिए 5-5 ली० की दो पीपीयों में केमिकल,09 डिब्बों में कलर पाउडर,01प्लास्टिक की बोतल में लगभग 7.500ml स्टार केमिकल तथा उपकरण, 200 ली० के कटे हुए 03 प्लास्टिक के ड्रम, 20ली० क्षमता के 63 आरओ पानी के भरे जार, 01 अल्कोहल मीटर, 02 अदद प्लास्टिक के खाली टब, पेचकस ,गत्ता भरा हुआ स्टीकर, सिलो टेप गत्ता भरा हुआ, 200 ml की खाली शीशी 25300, 110 खाली गत्ता, 04 प्लास्टिक की बोरी में भरे हुए रैपर, 08 बोरियों में 200 ml के शीशी के ढक्कन,ड्रम खोलने का लोहे के उपकरण व एक सफारी गाड़ी न० UP 32 DH 0717 जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा हुआ था। मय 04 पेटी भरी अवैध शराब बरामद किया, जिसमें थाना कमरौली में मु०अ०स०182/18 धारा 272,273,420,467, 468, 471,120b भादवि व 60/63 आबकारीअधिनियम दर्ज।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कमरौली,प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर रमाकांत प्रजापति, प्रभारी स्वाट टीमउ0नि0 विनोद कुमार, उ०नि०वीरेंद्र कुमार पाण्डेय उ०नि०शत्रुघ्न यादव,का० यशवंत यादव,रमेश तिवारी,धीरेन्द्र कुमार,अखिलेश सिंह,अमित मिश्र,सतीश गुप्ता,अमरीश गोस्वामी,नरेंद्र मिश्र,भूपेश कन्नौजिया,इमाम हुसैन,अरुण पाण्डेय,स्वतंत्र उपाध्याय,अंकित पाण्डेय,संदीप मिश्र ,मा०का० शांति वर्मा।पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु० 25 हजार नकद पुरस्कार घोषित किया गया

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *