नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर छात्रों की पढ़ाई पर हुआ है। ऑनलाइन क्लासेस के जरिये भले ही शिक्षण संस्थानों ने छात्रों की पढाई को जारी रखने की कोशिश की हो, लेकिन इसका परिणाम अब तक अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा है। वहीं इन सबके बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है।
आपको बता दें कि CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होने वाली थी, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। तीन राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए परीक्षा आयोजित करवाने में असमर्थता जाहिर की थी, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने ये बड़ा आदेश पारित किया है। सरकार की तरफ से सॉलिस्टर जनरल ने कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि हालात सामान्य होने पर 12वीं के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि 12वीं के छात्रों का पिछली तीन परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी कई स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर चल रहे हैं।
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को सूचित करते हुए कहा था कि सरकार और बोर्ड छात्रों की परेशानी से भली-भांति अवगत हैं और अधिकारी इस मुद्दे पर जल्द ही निर्णय लेंगे। मेहता ने पीठ से इस मुद्दे को एक दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया और कहा कि वे अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में शीर्ष अदालत को अवगत कराएंगे।