सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : सहतवार थाने पर डायल-100 की गाड़ी पर कार्यरत एसआई रामजीत यादव (57), पुत्र स्व मिश्री यादव, की अचानक हृदय गति रुकने से सोमवार की रात 9 बजे के करीब मृत्यु हो गयी।
बताया जा रहा है कि रामजीत यादव आजमगढ जिले के ग्राम अराजी कनैथा, सरायमीर के रहने वाले थे। वे लगभग तीन महीने से सहतवार थाने पर डायल-100 की गाड़ी पर कार्यरत थे। सोमवार के शाम को उनकी ड्यूटी सहतवार छाता मार्ग पर सीटी कान्वेन्ट स्कुल के पास लगी थी। अचानक साढ़े आठ बजे के करीब उनको उल्टी-दस्त होने लगी। हमराही सिपाही उनकी तबियत खराब की सुचना सहतवार थाने व उनके विभाग के अधिकारियों को देकर बलिया हॉस्पिटल ले गये, जहाँ ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।