मनोज कुमार चौबे की रिपोर्ट :
आजमगढ़ : नगर के शिब्ली डिग्री कालेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए भी सोमवार को भारी गहमा-गहमी के बीच सुबह आठ बजे से दो बजे तक मतदान हुआ। मतदान के बाद देर शाम मतगणना पूरी होने पर चुनाव परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर सैयद एहतेशाम हैदर ने 1907मत प्राप्त किया । सैयद एहतेशाम हैदर ने प्रतिद्वंदी मोहम्मद शारिक खान को 482 मतों से पराजित किया। जबकि महामंत्री पद पर मो.अहमद 1873 मात पाकर निर्वाचित हुए।
इसके अलावा कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में शफीकुर्रहमान 698 मत, विज्ञान संकाय में अकरम शब्बीर 612 मत से जीत दर्ज की। वाणिज्य संकाय में अबू हमजा 532 मत, विधि संकाय में अबू हाशिम 171मत और शिक्षा संकाय में मोहम्मद समीर ने 34 मत पाकर जीत दर्ज की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा.ग्यास असद ने नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष तथा महामंत्री एवं संकाय प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया । इस मौके पर चुनाव अधिकारी डा. जेड आर खान ,चुनाव पर्यवेक्षक डा.जहूर आलम, चुनाव सलाहकार डा. मोहम्मद सलमान अंसारी सहायक चुनाव अधिकारी डा. अलताफ, डा.जावेद अख्तर, डा. शफकत अलाउद्दीन, डा. विनोद कुमार सिंह मीडिया प्रभारी प्रभारी आदि उपस्थित थे