बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट
सण्डीला/हरदोई-सण्डीला नगर पालिका पर छाए है गर्दिश के बादल अभी कुछ दिनों पहले सण्डीला नगर पालिका से डीजल घोटाले का मामला सामने आया था अभी डीजल घोटाले की जाँच चल ही रही थी तभी एक और मुद्दा सामने आया सण्डीला नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष के बाहर बने स्वास्तिक व ॐ के निशान पालिका अध्यक्ष के द्वारा मिटवाये गए हैं सण्डीला नगर पालिका सदस्य महेन्द्र कुमार सोनी ने पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया है कि हिन्दू मुस्लिम एकता को पहुचाई ठेस और अपने कमरे के बाहर बने ॐ व स्वास्तिक एवं शुभ-लाभ को खुर्चा खुर्चा कर हटवाया पूर्व चेयरमैन श्री शैलेश अग्निहोत्री ने अपने शपथ ग्रहण के बाद पूजा अर्चना करवाने के उपरांत बनवाए थे यह निशान अगर उनकी आस्था नहीं थी तो उस पर पेंट करवा देते चुनाव के समय जब वह हिंदू समुदाय के घरों में वोट मांगने जाते तो बोलते हैं कि मेरे सपने में शंकर जी आते हैं कुर्सी पाने के बाद अपना असली रंग दिखा कर निशान मिटवा दिए इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी के०के० मौर्या को पूर्व सभासद बबलू व सभासद महेन्द्र कुमार सोनी ने लिखित रूप से की है।