अंकित पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही गोपीगंज, समर डांस फेस्टा 2018 में हजारों के संख्या में छात्र छात्राओं संग अभिभावकों से खचाखच भरे वैभव लान में बच्चों का टैलेंट देखकर लोग दंग रह गए कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रत्नेश मिश्रा (प्रधान कवलापुर) और विशिष्ट अतिथि इंजीनियर नदीम अहमद व अतिविशिष्ट अतिथि विनोद मिश्रा जी ने सामुहिक रूप से फीता काटकर किया ततपश्चात गणेश वन्दना के बाद पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अतिथियों के स्वागत से लेकर अपने गीतों से बच्चों का उत्सावर्धन किया आयोजक लकी ने अतिथि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया अतिथियों ने 10 हजार रुपये नगद कार्यक्रम में सहयोग किया बच्चों ने एक के बाद एक डांस व गायन प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया मंच का संचालन साहिल ने किया इस मौके पर आलोक यादव,योगेश चौधरी,सचिन रामधनी प्रधान जोरई विकास,मदन, और महेश सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।