राकेश मौर्या की रिपोर्ट
बहराइच।विकास खंड तेजवापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बेहडा में फसलों के सिंचाई के लिए सन् 1992 में नलकूप की स्थापना की गई थी।स्थापना के कुछ महीनों बाद ही नलकूप के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर चोर उठा ले गये।तभी से अब तक दूसरा ट्रांसफार्मर नही रखा गया है। देखरेख के अभाव में नलकूप घर भी क्षति ग्रस्त हो गया है।उसके चारों ओर झांड झंखाड भी उगे हुए हैं।बंद पड़े नलकूप से लगभग 1000 बीघे भूमि की सिंचाई कार्य बाधित है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि नलकूप के खराब होने से धान की नर्सरी तैयार करने में देरी हो रहीं हैं वहीं दूसरी ओर खेतों में लगी गन्ने व मेंथा की फसल भी पानी के अभाव में सूख रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप को दुरूस्त कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन समस्या जस के तस है।