सिकन्दरपुर चौकी प्रभारी ने दो प्रेमियों की चौकी प्रांगण में कराया निकाह,सुखी दाम्पत्य जीवन का दिया आशीर्वाद

 

सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

 

बलिया। पांच साल पुराना  आज अपने परवान चढ़ा। पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रागंण में चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे व दर्जनों नगरवासियों के समक्ष फिरोज अहमद और जरीना खातून का निकाह पढ़ा गया। सभी के सामने इस जोड़े ने एक दुसरे को माला पहना एक दुसरे के हो गये। फिरोज अहमद पुत्र वली अहमद निवासी मोहल्ला भीखपुरा,सिकन्दरपुर व जरीना खातून पुत्री स्व० काशिम हाशमी निवासी मुहल्ला डोमनपुरा, चाँदनी चौक,सिकन्दरपुर के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब दोनों परिवारों के लोगों को जब यह बात पता चली तो लोकलाज के भय से सभी लोगों ने मिलकर लड़के व लड़की को बहुत समझाया। लड़की के भाई मनौवर हुसैन सभासद ने सामाजिक लोकलाज और भय के चलते अपने बहन को अपने पड़ोसी शफीक खान के घर पर भेज दिया जिससे लड़की लड़के को भुल जाये,लड़की पिछले 8 महीने से शफीक खान के घर पर रह रही थी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर लड़के ने लड़की के पास चोरी से मोबाइल फोन पहुचा दिया और फिर इनकी बातें होने लगी व फीका पड़ा प्यार फिर से अपनी बुलंदियों को छूने के लिये मजबूर होने लगा, फिर लड़की ने भी यह ठान लिया कि वह निकाह (शादी) उसी लड़के के साथ करेगी वर्ना अपनी जान दे देगी। लड़की के इस चेतावनी देने के बाद यह मामला बुधवार की सुबह पुलिस चौकी सिकंदरपुर तक पहुंच गया चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे के सूझबूझ वह दोनों पक्षों के बिरादरी के संभ्रांत लोगों के बीच यह तय हुआ कि लड़की और लड़का दोनों बालिग है तथा दोनों परिवारों के सहमति से काजी फिरोज (इमाम साहब) के द्वारा पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में निकाह कराया गया।इस मौके पर सभी ने इस जोड़े को आशिर्वाद दिया। शफीक खान,मो० असगर अहमद,नाहिद हुसैन, विरेन्द्र यादव,अब्दुल  मन्नान,संदीप कुमार,शोयब उर्फ बकूली,नजरूल बारी,कमलेश सोनी,गणेश सोनी,संतोष सोनी,दुर्गा दास,संदीप जयसवाल, नुरूल होदा खान, इमरान खान,राजु मेम्बर सहित दर्जजनों  इस शादी का गवाह बने।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *