शासन की सभी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुचाया जाये -मुख्यमंत्री

 

रिंकू भारद्वाज की रिपोर्ट

बदायूँः 27 मई। जनपद में तीन इकाइयों तहसील, थाना एवं विकास खण्ड को  विशेष तौर पर ठीक कर लें। विकास कार्यों की योजना बनाकर विकास करें विकास  प्रत्येक गांव तक पहुंचना चाहिए। शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम तबके के व्यक्ति तक तक पहुंचाया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस एवं समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। शासन की  सभी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया जाए। सरकार का मतलब है हर जनप्रतिनिधि अपने कार्यों को अच्छे ढंग से पूर्ण करें। सड़कों का नवीनीकरण  चरणबद्ध तरीके से  समय से पूर्ण किया जाए।

 

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं जनपद में ब्रज क्षेत्र के 16 जनपदों के  सांसदों एवं विधायकगणों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तत्पश्चात  विकास कार्य तथा कानून व्यवस्था की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि जनपद में तहसील, थाना  एवं ब्लाक  सही कर ले तो जनता को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने सांसदों एवं विधायक गणों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में योजना तैयार कर विकास कार्य कराएं। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए, सड़कों का नवीनीकरण समय से पूर्ण किया जाए एवं शासन की योजनाओं को गरीब लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दो अक्टूबर से 26 जनवरी तक हर हाल में मिल जाना चाहिए, जिससे गरीब बच्चे अच्छे ढंग से अपनी पढ़ाई कर सकें। दिव्यांगों को पेंशन तीन सौ से बढ़ाकर पाँच सौ रुपए कर दिए है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस एवं समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारित किया जाए। थानों में फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ाएं, पुलिस रात्रि में संदिग्ध क्षेत्रों में बदल-बदल कर ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों तीन दिनों के अंदर निस्तारण किया करें। तहसील स्तर पर आय जाति निवास के आवेदनों को 24 घंटे के अंदर निस्तारित किया जाए।

 

जनपद में समस्त कार्यालय एलईडी युक्त होने पर तथा शिक्षा विभाग मे उल्लेखनीय कार्य करने पर किताब का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य किए जाएं उसमें जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया जाए जिससे जनता तक सही तरीके  से योजना का लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर समस्त विधायक, मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *