साजिद अंसारी/अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के मनउर गांव मे गृहस्वामी धर्मेश सिंह के मकान के पीछे से छत पर चढ़े अज्ञात चोरों ने सीढ़ी के सहारे नीचे उतर कर पूरे घर को खंगालते हुए चोरो ने साठ हजार नकद समेत लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी होने की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई।घर मे बिखरे सामान को देखकर गृहस्वामी हक्का-बक्का हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेश सिंह अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर मकान बनवा कर रहते है।रात मे गृहस्वामी धर्मेश सिंह अपने पत्नी, बच्चे एवं मां के साथ भोजन करने के बाद बरामदे मे सोए हुए थे।
देर रात अज्ञात चोरो ने पीछे से छत पर चढ़कर सीढी के सहारे नीचे उतरकर अंदर से घर को बंद कर दिया।
चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आलमारी मे रखे हुए साठ हजार रूपए नगद एवं लाखों रूपए मूल्य के जेवरात एवं अटैची को समेट लिया।गृहस्वामी ने चोरी की जानकारी सुबह होने पर पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच -पड़ताल कर रही है ।गृहस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि अज्ञात चोरों ने अटैची मे रखा 2 सोने का हार, 2 मंगलसूत्र, 4 सोने का कंगन, 3 सोने की सिकडी , 8 सोने की अंगूठी, 5 जोडा कान का कर्णफूल, 5 जोड़ा चांदी का पायल और 1 पांव चांदी कमरे का ताला तोड़कर आलमारी मे रखे अटैची के साथ लेकर चोर चंपत हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को गृहस्वामी के मकान के पीछे बंद मकान की चारदीवारी मे टूटी हुई अटैची बरामद हुई।अटैची मे रखे सामान बिखरे पडे हुए थे और सभी जेवरात गायब मिले । गृहस्वामी ने नकदी समेत करीब लाखो रुपए कीमत के आभूषण चोरी होने की बात पुलिस को बताई।
थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज एवं चौकी प्रभारी शेरवॉ संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।